करिश्मा तन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर नए फोटोशूट की झलक दिखाई हैं। बीते दिनों ही करिश्मा तन्ना के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विजेता बनने की खबर सामने आई है। दो दिन पहले ही करिश्मा तन्ना की खास दोस्त एकता कपूर ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी, जिसके बाद से यही बात पर अनुमान लगाया जाने लगा कि करिश्मा ही रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी हैं। इस खबर के सामने आते ही करिश्मा तन्ना ने एक के बाद एक कई फोटोशूट करवा डाले हैं। पहले फोटोशूट की तस्वीरों में हल्के पीच रंग की सेक्सी सी ड्रेस में नजर आ रही हैं। Also Read – सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ देख इमोशनल हो उठे फैंस, देखें ट्वीट
तो वहीं दूसरे फोटोशूट में करिश्मा तन्ना हल्के बैंगनी रंग के कॉटन चिकन कुर्ते में दिख रही हैं। इन तस्वीरों में करिश्मा तन्ना बेहद ही खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा तन्ना ने ‘खुशियां’ और ‘ब्लिस’ जैसे कैप्शन दिए हैं। करिश्मा तन्ना के कैप्शन से साफ-साफ पता चल रहा है कि इन दिनों वो सातवें आसमान पर हैं। Also Read – हिना खान ने फ्रिर्स से दिखाए अपने जलवे, फैंस ने बोला ‘कर लो रहम थोड़ा सा…’
करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के जरिए एंट्री मारी थी। इस सीरियल के लिए करिश्मा तन्ना की खूब तारीफ भी हुई थी। इसके बाद करिश्मा तन्ना ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा था।
करिश्मा तन्ना ने ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘दोस्ती फ्रेंड्स फॉरेवर’ और संजू जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘संजू’ में करिश्मा तन्ना को अच्छा स्क्रीन स्पेस मिला था।